देश में सबसे तेज आर्थिक विकास के लिए बेशक इन दिनों गुजरात की तूती बोल रही हो लेकिन उससे कहीं अधिक विकास की क्षमता यूपी में है। अगर यूपी के संसाधनों का यही इस्तेमाल किया जाए तो उसे देश का सबसे धनी और विकसित राज्य बनते देर नहीं लगेगी। यह आकलन देश की अग्रणी उद्योग संस्था सीआईआई का है। संस्था ने यूपी के लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को सेक्टर-18 स्थित एक होटल में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। सीआईआई पदाधिकारी संकल्प शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल के मामले में देश का चौथा और आबादी के मामले में सबसे बड़ा राज्य है। यूपी में देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क मौजूद है। देश के कुल राष्ट्रीय राजमार्गों में सबसे ज्यादा करीब 7 हजार किलोमीटर सड़क मार्ग यहीं से गुजरता है। सम्मेलन में बोलते हुए इंडिया सेंटर फाउंडेशन के विभव कांत उपाध्याय ने कहा कि बनारस से लेकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक गंगा नदी में छोटे जहाज चलाए जा सकते हैं। इन जहाजों से माल और सवारियां देश के दूसरे हिस्सों में भेजी जा सकती हैं। सड़क, रेल और हवाई मार्ग की तुलना में यह साधन सस्ता भी पड़ेगा और इसके उपयोग से बाकी तीनों संसाधनों पर बोझ भी घटेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने इन संसाधनों के इस्तेमाल के लिए पहल करनी चाहिए। कारपोरेट एडवाइजर मोनिका सूद ने कहा कि यूपी में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिजली की कमी बड़ी दिक्कत है।
0 comments:
Post a Comment