नेफ़ोमा की पेटिशन पर आज इलहाबाद हाई कोर्ट नें सुनवाई की । जैसा कि
सर्वविदित है कि नेफ़ोमा ने इलहाबाद हाई कोर्ट में केस दायर कर ,अदालत से
एन.सी.आर.पी.वी को जल्द से जल्द मास्टर प्लान २०२१ को अप्रूव करने कि
प्रार्थना की थी । नेफ़ोमा की पेटिशन पर आज सुनवाई करते हुऎ अदालत नें
एन.सी.आर.पी.वी से यह पूछा कि अब तक आपने मास्टर प्लान पास करने के लिये
क्या प्रयास किया ? आखिर अब तक इतना समय क्यो लगा ? और अभी तक कितना
समय और लगना है । एन.सी.आर.पी.वी कि ओर से अदालत को कुछ कारण बताये गये
जिसकी वजह से अब तक मास्टर प्लान पास नही हो पाया है । इसके अलावा
एन.सी.आर.पी.वी ने अदालत से चार सप्ताह ( एक महीने ) का समय मांगा है
जिसमें वो अपना जबाव दाखिल कर सके । और इसके अलावा मास्टर प्लान पर भी अभी
तक जो काम हुआ है उसकी जानकारी कोर्ट को दे सके । एन.सी.आर.पी.वी का यह भी
कहना है कि उनको बड़ा थोड़ा समय दिया गया है मास्टर प्लान पास करने के लिये ।