नोय़डा एक्स्टेंसन कि दास्तान बड़ी अजीब है यह, कहाँ कहाँ से शुरु हुई ओर कब खत्म होगी पता ही नही है । इसको हम बीरबल की खिचड़ी भी कह सकते है , जो पकने का नाम ही नही ले रही । हर बार भाप देखकर लगता है कि बन गई लेकिन जब चखने कि सोचते है तो पता चलता है कि अभी तो कच्ची है ओर अभी ओर समय लगेगा । लेकिन जो उस खिचड़ी को खाने के लिये भूखा बैठा है यह तो वो ही बता सकता है कि उसके ऊपर क्या बीत रही है । रोजना जब हम लोग अखबार को उठाते है तो सबसे पहले देखते है कि नोय़डा एक्टेंशन कि कोइ खबर तो नही , जब कुछ अच्छा पढ़ने को मिलता है तो कुछ उम्मीद जगती है लेकिन दूसरे दिन पता चलता है कि कोई ओर पेच फ़स गया ।
जिन लोगो ने अपना अशियाना नोएडा एस्क्टेशंन को चुना उन लोगो में बहुत से वो लोग हो सकते है जिन्होने अपने जीवन भर कि पूँजी लगा दी हो । लेकिन बड़ा अफ़सोस होता है ये देख कर कि आज एक आम आदमी कि तरफ़ किसी का ध्यान नही है , हर कोई मौका पड़ने पर उस आम आदमी को निचोड़ने मे लगा हुआ है , उसको धोखे पर धोखे मिल रहे है । पहले जब हम लोगो ने फ़्लेट्स के लिये अखबारो मे पड़ कर ब्रोकर्स से सम्पर्क किया तो बड़ी-२ बाते करके उन लोगो ने हमे धोखा दिया , आज जब आप लोग उनसे आज के हालात पर बात करने कि कौशिश करे वो इसके लिये तैयार नही होते । दूसरा धोखा मिला किसानो ओर अदालतो से जिन्होने सब कुछ बस जाने के बाद वो सब किया जो नही करना चहिये था । आज जबकि अदालत से हमे कुछ राहत मिली है लेकिन उस पर भी किन्तु-परन्तु लगा हुआ है । और सबसे बड़ा धोखा मिला बिल्डर्स से । सभी बिल्डर्स अपने आप में एक ब्राँन्ड है , और हम लोगो न अपने अपने हिसाब से उनको चुना । उन्होने भी पूरा विश्वास दिलाया कि उनका ब्राँन्ड सबसे अच्छा है । लेकिन अदालत का फ़ैसला आने के बाद बिल्डर्स के साथ-२ बायर्स को भी एक बड़ा झटका लगा । ओर उस मौके पर बिल्डर्स ने मिडिया के मा्ध्यम से बायर्स को ढाल बना कर अदालत को एक संदेश देने कि कौशिस की कि उस जगह पर सभी का हित जुड़ा हुआ है । इसके लिये एक बड़ी रेली कि गई जो आज मे शक के दायरे में आती है कि आखिर उ्स दिन इतने बायर कहाँ से इक्क्ठे हो गये । लेकिन आज वो ही बि्ल्डर्स अपने बायर्स को रोजाना नया झांसा देने कि कौशिस कर रहे है । आज उनको पैसा चहिये बस पैसा । वो यह नही जानना चाहते कि आखिर वो पैसा कहाँ से आयेगा जबकि बैंक उस जगह पर लोन देने के लिये तैयार नही है । उम्मीद है कि इन बिल्डर्स को सद्बुधि आयेगी ।