Posted by
Unknown
comments (0)
आज
दिनांक 25/03/2012 को नोएडा एक्स्टेंशन के बायर्स ने नेफ़ोमा के बैनर तले
जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पहुँच कर अन्ना अजारे जी को एक ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में अन्ना हजारे जी से नोएडा के जमीन विवाद को फ़िर से ना उठाने के
लिये प्रार्थना की गई । जैसा की यह सर्वविदित था कि 25/03/2012 को अन्ना जी
सामूहिक अनशन पर बैठने वाले है। उसी संदर्भ में नोएडा एक्स्टेशन के बायर्स
भी अपने फ़्लेट के लिये एक दिन का सामुहिक
अनशन करने का फ़ैसला लिया । नेफ़ोमा के बैनर तले सभी बायर्स जंतर -मंतर
पहुँचे और अन्ना के सहयोगी मनीश सिसोदिया के माध्यम से यह प्रार्थना कि की
जब भी बात होती है किसानो की बात होती है , किसानो की बात की जाये लेकिन
साथ ही उन बायर्स को भी नही भूलना चाहिए जिन्होने अपने जीवन भर की कमाई
अपने सपने के लिये लगा दी हो । बायर्स को जब यह पता लगा कि अन्ना जी ग्रेटर
नोएडा जा कर किसानो की जमीन की बात करेगें तो सभी बायर्स को राहुल गांधी
जी का भट्टा परसोल याद आ गया । लगने लगा कि कही हमारे घरो पर एक बार फ़िर
राजनीति ना शुरु हो जाये । अन्ना टीम की ओर से यह विश्वास दिलाया गया है कि
वो इस बारे में विचार करने के लिये तैयार है ।