एनसीआर प्लानिंग कमेटी की बैठक समय पर नहीं होने के पीछे ग्रेनो प्राधिकरण की चूक को जिम्मेदार माना जा रहा है। प्राधिकरण ने बोर्ड द्वारा मांगा गया जवाब सीधे भेज दिया था, जबकि इसे प्रदेश सरकार के मार्फत जाना चाहिए था। सोमवार को प्राधिकरण ने प्रदेश सरकार को पत्र भेज दिया है। प्राधिकरण सीईओ रमा रमन का कहना है कि यह अंतिम औपचारिकता है। शीघ्र ही कमेटी की बैठक होगी, जिसमें मास्टर प्लान 2021 को हरी झंडी मिल...ने की संभावना है। सीईओ ने सोमवार को दिल्ली में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की और पिछले दिनों बोर्ड में दिए गए किसानों के शिकायत पत्रों पर स्पष्टीकरण दिया।
पिछले दिनों एनसीआर प्लानिंग कमेटी ने शासन से सफाई मांगी थी कि नोएडा एक्सटेंशन में आने वाले समय में 12 लाख की आबादी होगी। यहां के लोगों को किस तरह सुविधाएं मिलेंगी। बिजली, पानी, सुरक्षा, सीवर, सड़क समेत तमाम जनसुविधाओं का आधार क्या होगा। इसके अलावा, एक्सटेंशन में छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 70 ऊंची इमारतें होंगी, तो हरियाली की क्या स्थिति होगी। शासन ने पत्र प्राधिकरण को भेजा था। प्राधिकरण ने इसका जवाब सीधे प्लानिंग बोर्ड को भेजा था। इसे कमेटी ने नहीं माना और कहा कि इसे प्रदेश सरकार की भी मंजूरी मिलनी चाहिए। उसी की औपचारिकता सोमवार को पूरी कर दी गई।


Dear Members
------------
NEFOMA is trying its level best to save the Noida Extension Dream Housing Project.For this NEFOMA has gone a level ahead and started discussing with all those farmers who too want the development of the area. We have also planned to conduct the press conference with them very soon and will try to influence as many farmers as possible.

Parallely we are putting pressure on NCRPB and GNIDA through RTI , continued letters , meetings and protest to pass the Master Plan and resolve the matter soon.

We need your cooperation and strength.

Thanks.

Team NEFOMA

NEFOMA Time

About this blog

NEFOMA is Noida Extension Flat Owners and Members Association.Purpose and objective of NEFOMA is to keep updated to all the future residents of Noida Extension based on the users feedback.User can make their decision owners can raise their voice in case of any issues.

If you have any query pls register or feedback on



www.facebook.com/nefoma

www.nefoma.in

www.blog.nefoma.in

or mail :

admin@nefoma.org

info@nefoma.in


Blog Archive

Fan Club