NEFOMA is going to send objection letter  against the decision to increase the F.A.R. ( Floor Area Ratio ) into the greater noida. GNIDA has asked for any objections from public and we have 10 days time to submit the objections to GNIDA..
 

To
The Chief Executive Officer
Greater Noida Industrial Development Authority
Gautam Budh Nagar
Uttar Pradesh.


Sub : Regarding Increased Flat Area Ratio (FAR).



Dear Sir/Madam,

This has reference to the captioned subject. In this regard the members of Noida Extension Flat Owners and Members Association (NEFOMA) had a meeting dt. 25th Sept ‘ 2011. The NEFOMA group with around 300 members strongly oppose the increased FAR in Noida Extension projects. Please note that the increase in FAR will result in  more dense and taller towers/flats. More numbers of flats in turn will have more dense population. This will lead to water and environmental inconvenience to the flat owners. The risk during natural calamity like earthquake will also be incremented. Also the additional expansion due to increased FAR will delay the projects.
We, NEFOMA on behalf of all NE flat buyers, request you to look into the matter in the welfare of the buyers and withdraw the increase in FAR with immediate effect. We would be highly obliged to you.

Thanking you.



Regards.

For Noida Extension Flat Owners and Members Association (NEFOMA)




Shweta Bharti
(General Secretary)



Date : 26th September ‘ 2011.

आज से नोएडा के गांवों की होगी कोर्ट में सुनवाई ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नोएडा एक्सटेंशन व अन्य गांवों की हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। सोमवार से न्यायालय नोएडा के गांवों के किसानों की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी कोर्ट में सोमवार को अपना पक्ष रखेगा। कोर्ट द्वारा प्राधिकरण से मांगी गई अधिग्रहण, आवंटन व नियोजन की पत्रावलियों को शनिवार को ट्रकों में भरकर इलाहाबाद भेज दिया गया था। ग्रेटर नोएडा के 40 व नोएडा के 23 गांवों के किसानों ने जमीन अधिग्रहण को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। न्यायालय ने 12 सिंतबर से प्रतिदिन सुनवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा के गांवों के किसानों का पक्ष सुना। इसमें नौ दिन का समय लगा। न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सोमवार को अपना पक्ष रखने के निर्देश दे रखे हैं। प्राधिकरण से अधिग्रहण, नियोजन व 1991 से अब तक हुए आवंटन की पत्रावली भी मांगी है। कोर्ट जानना चाहता है कि प्राधिकरण ने जनहित के लिए क्या कदम उठाए और भू उपयोग परिर्वतन कर किसी को विशेष फायदा पहुंचाने का प्रयास तो नहीं किया गया। प्राधिकरण के बाद न्यायालय बिल्डर व निवेशकों का पक्ष भी सुनेगा। नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट बायर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा का कहना है कि निवेशकों का पक्ष मजबूती से रखने के लिए एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस सप्ताह कोर्ट निवेशकों का पक्ष सुन सकता है। नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 23 गांवों के किसानों ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। सूत्रों का कहना है कि कोर्ट प्राधिकरण का पक्ष सुनने के बाद इन गांवों की याचिकाओं पर सोमवार को ही सुनवाई कर सकता है।

NEFOMA Time

About this blog

NEFOMA is Noida Extension Flat Owners and Members Association.Purpose and objective of NEFOMA is to keep updated to all the future residents of Noida Extension based on the users feedback.User can make their decision owners can raise their voice in case of any issues.

If you have any query pls register or feedback on



www.facebook.com/nefoma

www.nefoma.in

www.blog.nefoma.in

or mail :

admin@nefoma.org

info@nefoma.in


Blog Archive

Fan Club