Posted by
Unknown
comments (0)
Team Nefoma members Mr. Devender Kumar (Founder), Mr. Abhishek Kumar (President), Annu Khan (Vice President), Mr. Vijay Trivedi (Director), Mr. Indrish Gupta (Co-founder) and Ms. Shweta Bharti, (Gen. Sec.) and Mr. Sanjay Naiwal meet Mr. Abhishek Mishra (Minister of State for Protocol / Urban Development Minister) and gave him Gyapan (copy attached). Mr. Akhilesh Mishra listen the problems of Noida Extension Buyers very carefully and assured us, that problem will be solved very soon.
GYAPAN
To
Mr. Abhishek Mishra
Minister of State for Protocol / Urban Development Minister
U.P.
We
Noida Extension Flat Owners and Members Association (NEFOMA) on behalf
of over 1 Lac flat buyers is like to draw your kind attention towards
our problems as under.
We Noida Extension Flat buyers are
middle class people paying our Bank EMI and Rent for the last one year
with a dream to have own house in Noida Extension. Due to some
political problems and some other reasons our dream home has been
delayed.
We all expecting that NCRPB/ Govt. approval will
come in April, and construction work will begin thereafter. But
yesterday when we saw your interview, we were very disappointed. That
construction work will take another 2-3 months to start.
We
request you to put yourself into our position and think. This whole
episode leads to buyer’s trauma, sleepless nights, frustration etc.
without our fault. If construction doesn’t start immediately we fear
some buyers will take wrong steps and harm themselves.
We
are having very high expectations from this new U.P. Govt., and we
presume this new Govt. is serious in solving Noida Extension problem.
So
we request you on behalf of Noida Extension Flat Owners and Members
Association (NEFOMA) to take this matter sympathetically and on
priority basis and solve this problem.
Regards.
On behalf of Noida Extension Flat Owners and Members Association (NEFOMA)
Abhishek Kumar
President
Date: 17th April, 2012
Posted by
Unknown
comments (0)
नोएडा, संवाददाता : 'मरता क्या न करता' इन दिनों नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट
खरीदने वालों की भी यही स्थिति है। आलम यह है कि यहां के खरीदार और निवेशक
उम्मीद की हर चौखट पर दस्तक दे रहे हैं। इस आस में कि पता नहीं कहां उनकी
फरियाद सुन ली जाए। बावजूद उन्हें
हाल-फिलहाल में कहीं से राहत मिलती नहीं दिख रही है। नोएडा एक्सटेंशन के
लगभग एक लाख निराश खरीदारों की तरफ से मंगलवार को नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट
ऑनर्स एंड मेंबर्स एसोसिएशन (नेफोमा) ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के
प्रोटोकॉल मंत्री अभिषेक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। वह सेक्टर 11 में नोएडा
के 37वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
प्रोटोकॉल मंत्री ने ज्ञापन लेकर नेफोमा की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने
का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन में नेफोमा ने कहा कि नोएडा एक्सटेंशन
में फ्लैट खरीदने वाले ज्यादातर मध्यम श्रेणी के हैं। ये लोग पिछले एक
वर्ष से अपने घर की उम्मीद में बैंक की किस्त और घर का किराया दोनों भर रहे
हैं। कुछ राजनीतिक और तकनीकी समस्याओं की वजह से उनका यह सपना पूरा होने
में देर हो रही है। ज्ञापन के जरिए नेफोमा ने उम्मीद जताई कि अप्रैल में ही
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड और सरकार की तरफ से परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी।
इसके तुरंत बाद काम शुरू हो जाएगा। हालांकि, सोमवार को अभिषेक मिश्रा ने
ग्रेटर नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि नोएडा एक्सटेंशन में काम
शुरू होने में दो माह का वक्त लगेगा। ज्ञापन में नेफोमा ने इससे निराशा
जताई है। उन्होंने प्रोटोकॉल मंत्री अभिषेक मिश्रा से अनुरोध किया है वह
खुद को उनकी जगह रखकर देखें। बिना उनकी गलती के उनकी रातों की नींद हराम हो
चुकी है। खरीदार बेहद तनाव में हैं। इन्होंने प्रदेश की नई सरकार से
उम्मीद जताई है कि वह उनकी समस्या के निस्तारण को गंभीरता से लेते हुए
प्राथमिकता से इसका निस्तारण करेगी।