आज कुछ अखवारो में यह ख़बर आने के बाद कि सी.सी.आई
( कम्पीटिश्न कमिशन आँफ़ इन्डिया ) ने उन 70 बिल्डर्स को नोटिस भेजा है जिन्होने एक
तरफ़ा एग्रीमेंट द्भारा मकान के खरिदारो को परेशान किया , नेफ़ोमा ने नोएडा एक्टेंशन
के बिल्डर्स की भी शिकायत करने का फ़ैसला किया ।
और इसी सन्दर्भ में आज नेफ़ोमा ने सी.सी.आई (
कम्पीटिश्न कमिशन आँफ़ इन्डिया ) को एक पत्र सौपा जिसमें बायर्स को बिल्डर्स की ओर
से आ रही परेशानियो का जिक्र था । नेफ़ोमा नें अपने पत्र के माध्यम से, सी.सी.आई के
चैयरमेन श्री अशोक चावला का ध्यान उन बिल्डर्स की ओर आकर्षित किया जो एक से दो साल पहले बुक किये
गये फ़्लैटो को कैसंल कर रहे है । हमने उनको कुछ बिल्डर्स के नाम भी गिनाऎ जो
बी.बी.ए.( बाँयर्स बिल्डर्स एग्रीमेंट ) साईन होने के बावजूद ऎसा कर रहे है ।
नेफ़ोमा ने पत्र में निम्न लिखित बिन्दुओ को रखा :-
1.
सुपरटेक लिमिटेड द्भारा उन बायर्स को भी केंशलेशन
लेटर्स भेजे गये है जिन्होने अपने फ़्लैट का १०% बुकिंग अमाउंट दिया हुआ है । फ़्लैट
बुक करते समय बाँयर्स से बी.एस.पी.( बेसिक सेल प्राइस ) का 10% मांगा गया जो कि बाँयर्स
द्भारा अदा कर दिया गया । लेकिन आज एक से दो साल बाद बिल्डर् ने उन बाँयर्स को केंशलेशन
लेटर भेज दिये जिन्होने बी.एस.पी. का 10% दिया है । कारण बताया गया कि आपका 10% बुकिंग
अमाउंट पूरा नही है । जब बाँयर्स ने लॆटर पढ़ा तो उसमें 10% अमाउंट में बाकि सुविधाये
( कार पार्किंग,पी.एल.सी.,क्लब फ़ीस ) भी जोड़ी गई थी जिसका बिल्डर्स ने पहले जिक्र नही
किया था । आज बिल्डर सुनने के लिये तैयार नही है ।
2. अर्थ इन्फ़्रा ने उन लोगो को
भी केंशलेशन लेटर भेजे है जिन्होने बुकिंग का 20-30% दिया है । जिसने 10% नही दिया
उसको बताया जा रहा है कि आपको 20% देना था, और जिसने 20% दिया है उसको बताया जा रहा
है कि आपको 30% देना था । सब कुछ मन माफ़िक किया जा रहा है ।
3. पाँम आल्म्पियाँ ( सेम इन्डियां
) बाँयर्स से ब्याज की मांग कर रहा है वो भी उस समय कि जब मामला कोर्ट में लम्बिंत
था । आखिर कोई बिल्डर्स कैसे उस बुकिंग पर ब्याज की मांग कर सकता है जिसका मामला कोर्ट
में लम्बिंत है और जिसका उस समय कोई भविष्य नही दिखाई दे रहा हो ?
इसके अलावा कल शनिवार
दिनांक 15/09/2012 शाम : 5.30 को उन बाँयर्स की एक मीटिंग जिनको केशलेशन लेटर मिले
है ,स्टार सिटी माँल , मयूर विहार फ़ेस-१,
दिल्ली में बुलाई गई है । उन बाँयर्स कि परेशानियो को मिडिया के सामने रखा जायेगा
।
सी.सी.आई. ( कम्पीटिश्न कमिशन आँफ़ इन्डिया ) के
आँफ़िस पँहुच कर नेफ़ोमा के जिन पदाधिकारियो ने पत्र दिया उनका नाम है :- विजय
त्रिवेदी ( वाइस चैयरमैन),अन्नू खान (अध्यक्ष ), संजय नैनवाल ( उपाध्यक्ष )