कुछ लोगो ने नेफ़ोमा को अप्रोच कर के यह प्रार्थना की थी कि हम अपना धरना एन.सी.आर.प्लानिंग बोर्ड की मीटिंग तक टाल दे । उनका यह भी कहना था कि इस से नेगेटिव मैसेज चला जायेगा । और वादा किया गया था कि इस बार एन.सी.आर. प्लानिंग बोर्ड से कुछ न कुछ जरुर निकल कर आएगा । बायर्स के फ़ेवर को देखते हुऎ नेफ़ोमा ने यह फ़ैसला किया कि २२ तारिख को होने वाली मीटिंग का रिजल्ट देख लिया जाऎ । फ़िर भी हम सभी बायर्स को विशवास दिलाते है कि अगर इस बार एन.सी.आर. प्लानिंग बोर्ड की मीटिंग में कुछ नही निकलता है तो हम सभी प्लानिंग बोर्ड के दिल्ली आँफ़िस पर पहुँच कर बड़ा विरोध दर्ज करायेगें । इसके अलावा नेफ़ोमा कानूनी रूप से भी अपनी कार्यवाही कर रहा है । जिसका जल्द ही ऎलान कर दिया जायेगा ।