ग्रेटर नोएडा : इलाहाबाद हाई कोर्ट मंे जमीन अधिग्रहण को लेकर हो रही सुनवाई के चलते ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने फिलहाल किसानों से समझौते पर रोक लगा दी है। अफसरांे का कहना है कि सीईओ रमा रमण, लैंड विभाग समेत कई विभागों के अफसर इलाहाबाद में डेरा डाले हुए हंै। कुछ किसान दबाव में समझौता करने की बात कहकर सीईओ के नाम पत्र भेज रहे हैं। इसे देखते हुए अथॉरिटी ने फिलहाल समझौते पर रोक लगा दी है। डीसीईओ अखिलेश सिंह के मुताबिक, हाई कोर्ट से दिशानिर्देश मिलने के बाद अथॉरिटी ने पतवाड़ी के किसानों से सबसे पहले समझौता किया। उन्हांेने बताया कि कई किसान आरोप लगा रहे हैं कि अथॉरिटी जबरन समझौता करा रही है। अफसरांे का कहना है कि हैबतपुर और इटेडा गांव के किसानों के साथ किए जा रहे समझौते पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है। गुरुवार को भी हैबतपुर और इटेडा गांव के किसान समझौता करने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पहंुचे। डीसीईओ ने किसानों से कहा कि कुछ दिन रुक जाओ क्योंकि हाई कोर्ट में मामलों की सुनवाई हो रही है।
Source : NBT
Source : NBT
0 comments:
Post a Comment