ग्रेटर नोएडा : नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में आने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। जमीन अधिग्रहण के विरोध के बीच प्रदेश सरकार किसानांे की आबादी को नियमित करने जा रही है। अथॉरिटी ने इसे बोर्ड मीटिंग में मंजूरी देकर शासन को भेज दिया है। कैबिनेट की मीटिंग में अब इसके लिए सीएम को अधिकृत किया गया है। सीएम से हरी झंडी मिलते ही किसानांे को आबादी नियमावली का लाभ मिलने लगेगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अफसरों ने बताया कि कैबिनेट की मीटिंग में नियमावली को अंतिम मंजूरी देने के लिए सीएम मायावती को अधिकृत किया गया है। मंजूरी मिलने के बाद 30 जून 2011 तक बस चुकी ग्रामीण आबादी को विनियमित कर दिया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में आने वाले किसानों की 450 वर्गमीटर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में 3 हजार वर्गमीटर और यमुना अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में 5 हजार वर्गमीटर अधिकतम आबादी की जमीन विनियमित की जाएगी। अफसरों को उम्मीद है कि मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्र के किसानों का असंतोष कम होगा।
Sourct : NBT
Sourct : NBT
0 comments:
Post a Comment