वी.के.शुक्ला, नई दिल्ली दिल्ली सरकार की बारापुला एलिवेटेड रोड के यमुनापार के यूपी लिंक रोड (मयूर विहार फेज वन के सामने) तक विस्तार की योजना पर डीएनडी फ्लाई-वे पेंच फंसाने की तैयारी हो रही है। हालांकि, योजना अभी प्रथम चरण में है लेकिन इस पर डीएनडी फ्लाई-वे के अधिकारियों ने एतराज जताया है। डीएनडी के सबसे प्रमुख तर्क यह है कि नया पुल बनने से उनकी कमाई पर असर पड़ेगा। इस संबंध में पिछले दिनों डीएनडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलकर सुझाव दिया कि यदि इस योजना के तहत डीएनडी का ही उपयोग हो तो सरकार के पैसे बचेंगे। हालांकि, सरकार की तरफ से डीएनडी को कोई आश्वासन नहीं मिला है। दिल्ली सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर कंसलटेंट नियुक्त करने की बात कही जा रही है। यदि सरकार की योजना धरातल पर आती है तो यमुनापार के लोगों को आइएनए मार्केट तक आने-जाने के लिए नया रास्ता मिल जाएगा। इससे उनका समय बचेगा और इसके लिए कोई अतिरिक्त भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल बारापुला सराय काले खां से नेहरू स्टेडियम तक है। जिसे आइएनए मार्केट तक बढ़ाए जाने की योजना है। इस मामले में दिल्ली के शहरी विकास मंत्री राजकुमार चौहान का कहना है कि हमारी योजना पूर्वी दिल्ली को दक्षिणी दिल्ली से जोड़ने की है। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस पर काम हो रहा है। डीएनडी के अधिकारियों का तर्क है कि बारापुला का यमुनापार तक विस्तार न किया जाए बल्कि सराय काले खां के पास से आश्रम चौक के पास डीएनडी में मिला दिया जाए। इससे दिल्ली सरकार का खर्च बचेगा और डीएनडी से दिल्ली आने वाले लोगों को सीधा रास्ता मिल जाएगा। लोकनिर्माण विभाग के अनुसार डीएनडी को इसलिए आपत्ति है कि बारापुला को फेज-तीन के तहत मयूर विहार के सामने यूपी लिंक रोड के जिस प्वाइंट पर ले जाया जाना है, उसी के पास दिल्ली को जोड़ने वाला डीएनडी का अपना लिंक रोड शुरू होता है। जो यमुना पर बने डीएनडी पुल से कुछ पहले मुख्य मार्ग में मिलता है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार कुल मिलाकर डीएनडी को इस बात का डर सता रहा है कि बारापुला का यमुनापार तक विस्तार होने से उनकी आय पर इसका असर पड़ेगा। चौहान के अनुसार यमुनापार में बारापुला के विस्तार को लेकर डीएनडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी थी। मगर सरकार की ओर से इस बारे में उन्हें कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। वायदे से पीछे नहीं हट सकती सरकार डीएनडी फ्लाई-वे के सीनियर मैनेजर (टोल) अनवर अब्बासी कहते हैं कि हम लोगों ने जब डीएनडी बनाया था तो यूपी व दिल्ली सरकार के साथ सपोर्टिग एग्रीमेंट किया था कि जब तक हमारी लागत नहीं निकल जाएगी तब तक वो डीएनडी के आसपास कोई मार्ग नहीं बनाएंगे। अनुबंध के हिसाब से अभी तक इस पर 55 फीसदी लक्ष्य ही पूरा हो सका है। अब्बासी कहते हैं कि हमने दिल्ली सरकार को यह भी बताया है कि यदि आश्रम के पास बारापुला को डीएनडी से जोड़ दिया जाता है तो भविष्य में आइएनए माार्केट से बारापुला, फिर डीएनडी, ग्रेटर नोएडा एक्सपे्रस-वे व यमुना एक्सपे्रस-वे होते हुए लोग सीधे आगरा तक आ जा सकेंगे। बारापुला के डीएनडी से जुड़ने से सराय काले खां से आश्रम तक लगने वाला जाम भी समाप्त हो सकेगा। अब्बासी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनसे कहा है कि योजना के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति की गई है जिससे इस पूरे मामले पर स्टडी कराई जाएगी। उसके लिए उन्होंने दो माह का समय मांगा है। Source : Dainik Jagran

0 comments:

Post a Comment

NEFOMA Time

About this blog

NEFOMA is Noida Extension Flat Owners and Members Association.Purpose and objective of NEFOMA is to keep updated to all the future residents of Noida Extension based on the users feedback.User can make their decision owners can raise their voice in case of any issues.

If you have any query pls register or feedback on



www.facebook.com/nefoma

www.nefoma.in

www.blog.nefoma.in

or mail :

admin@nefoma.org

info@nefoma.in


Blog Archive

Fan Club