नोएडा एक्सटेंशन में अथॉरिटी की टेंशन कुछ कम होने लगी है। अथॉरिटी ने हैबतपुर और इटेहरा के 15 किसानों के साथ समझौता कर लिया है। बाकी किसानों से भी समझौता करने की कोशिश में अथॉरिटी जुटी है। अथॉरिटी अब किसानों को मुआवजे के बदले जमीन दे रही है , जो एक ही जगह पर है। समझौते में मिली जमीन बिल्डर 18,000 रुपये / वर्गमीटर तक के रेट पर खरीदने के लिए तैयार हैं। अथॉरिटी का दावा है कि हैबतपुर और इटेहरा के किसानों को अथॉरिटी से मिली जमीन एक बिल्डर ने खरीद भी ली है।
अथॉरिटी अफसरों के मुताबिक , हैबतपुर और इटेहरा में अथॉरिटी ने समझौते के तहत किसानों को 5,000 वर्ग मीटर के आस - पास जमीन का आवंटन कर दिया है। शुक्रवार को जिन किसानों के साथ समझौता किया गया है अथॉरिटी ने उनके नाम जमीन की रजिस्ट्री भी करा दी है। जमीन आवंटन करने के लिए अथॉरिटी का लैंड विभाग और डीसीईओ का दफ्तर रात 12 बजे तक खुले रहे। वहीं किसान भी समझौता करने के लिए देर रात तक अथॉरिटी में जमे रहे। किसानों के रात के खाने की व्यवस्था भी अथॉरिटी को करनी पड़ी। अथॉरिटी 12 सितंबर को हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले अधिक से अधिक गांवों के किसानों के साथ समझौता करने में जुटी है। अफसरों को पूरी उम्मीद है कि 12 सितंबर से पहले किसानों के साथ समझौता करने में जरूर सफलता मिल जाएगी।
पतवाड़ी , हैबतपुर , इटैडा के बाद ऐमनाबाद गांव के किसान भी समझौते के लिए तैयार हैं। किसानों का कहना है कि नोएडा एक्सटेंशन में सर्कल रेट करीब 10,000 रुपये है। नए भूमि अधिग्रहण कानून के लागू होने से किसानों को सर्कल रेट का चार गुना मुआवजा मिलेगा। इससे किसानों को 40,000 रुपये प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा मिलने लगेगा।
अथॉरिटी अफसरों के मुताबिक , हैबतपुर और इटेहरा में अथॉरिटी ने समझौते के तहत किसानों को 5,000 वर्ग मीटर के आस - पास जमीन का आवंटन कर दिया है। शुक्रवार को जिन किसानों के साथ समझौता किया गया है अथॉरिटी ने उनके नाम जमीन की रजिस्ट्री भी करा दी है। जमीन आवंटन करने के लिए अथॉरिटी का लैंड विभाग और डीसीईओ का दफ्तर रात 12 बजे तक खुले रहे। वहीं किसान भी समझौता करने के लिए देर रात तक अथॉरिटी में जमे रहे। किसानों के रात के खाने की व्यवस्था भी अथॉरिटी को करनी पड़ी। अथॉरिटी 12 सितंबर को हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले अधिक से अधिक गांवों के किसानों के साथ समझौता करने में जुटी है। अफसरों को पूरी उम्मीद है कि 12 सितंबर से पहले किसानों के साथ समझौता करने में जरूर सफलता मिल जाएगी।
पतवाड़ी , हैबतपुर , इटैडा के बाद ऐमनाबाद गांव के किसान भी समझौते के लिए तैयार हैं। किसानों का कहना है कि नोएडा एक्सटेंशन में सर्कल रेट करीब 10,000 रुपये है। नए भूमि अधिग्रहण कानून के लागू होने से किसानों को सर्कल रेट का चार गुना मुआवजा मिलेगा। इससे किसानों को 40,000 रुपये प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा मिलने लगेगा।
0 comments:
Post a Comment