आज से नोएडा के गांवों की होगी कोर्ट में सुनवाई ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नोएडा एक्सटेंशन व अन्य गांवों की हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। सोमवार से न्यायालय नोएडा के गांवों के किसानों की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी कोर्ट में सोमवार को अपना पक्ष रखेगा। कोर्ट द्वारा प्राधिकरण से मांगी गई अधिग्रहण, आवंटन व नियोजन की पत्रावलियों को शनिवार को ट्रकों में भरकर इलाहाबाद भेज दिया गया था। ग्रेटर नोएडा के 40 व नोएडा के 23 गांवों के किसानों ने जमीन अधिग्रहण को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। न्यायालय ने 12 सिंतबर से प्रतिदिन सुनवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा के गांवों के किसानों का पक्ष सुना। इसमें नौ दिन का समय लगा। न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सोमवार को अपना पक्ष रखने के निर्देश दे रखे हैं। प्राधिकरण से अधिग्रहण, नियोजन व 1991 से अब तक हुए आवंटन की पत्रावली भी मांगी है। कोर्ट जानना चाहता है कि प्राधिकरण ने जनहित के लिए क्या कदम उठाए और भू उपयोग परिर्वतन कर किसी को विशेष फायदा पहुंचाने का प्रयास तो नहीं किया गया। प्राधिकरण के बाद न्यायालय बिल्डर व निवेशकों का पक्ष भी सुनेगा। नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट बायर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा का कहना है कि निवेशकों का पक्ष मजबूती से रखने के लिए एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस सप्ताह कोर्ट निवेशकों का पक्ष सुन सकता है। नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 23 गांवों के किसानों ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। सूत्रों का कहना है कि कोर्ट प्राधिकरण का पक्ष सुनने के बाद इन गांवों की याचिकाओं पर सोमवार को ही सुनवाई कर सकता है।
0 comments:
Post a Comment