नेफ़ोमा ने आज एन.सी.आर. प्लानिंग बोर्ड में मास्टर प्लान २०३१ को लेकर एक मिटिंग कि जिसमे नेफ़ोमा की पूरी कोर टीम के अलावा कुछ बायर्स भी इक्क्ठा हुऎ । मिटिंग में सबसे बड़ा मुद्द्दा था मास्टर प्लान २०३१, इसको लेकर स्थिती साफ़ नही है कि मास्टर प्लान कि अभी क्या स्थिती है । ग्रेटर नोएडा अथोरिटि का कहना है कि वो लोग मास्टर प्लान एन.सी.आर. प्लानिंग बोर्ड के पास भेज चुके है जबकी प्लान एन.सी.आर. प्लानिंग बोर्ड का कहना है कि अभी जो भी बात करनी है वो ग्रैटर नोएडा अथोरिटि से करो । इसके अलावा यह भी सुनने में आ रहा है कि मास्टर प्लान २०३१ को एन.सी.आर. प्लानिंग बोर्ड ने कुछ अ्पतिओ के साथ वापस कर दिया है ।
नेफ़ोमा की टीम ने मीटिंग में आज सर्वसम्म्ती से फ़ैसला लिया है कि वो अब पहले ग्रैटर नोएडा अथोरिटि से मास्टर प्लान की सही स्थिती का पता लगाएगी । उसके अलावा नोएडा एन्ट्री पाईंट से एक विशाल रैली निकाले का भी निर्णय लिया गया । जिसकी कि तारिख इसी ह्फ़्ते में फ़ाइनल की जायेगी ।
0 comments:
Post a Comment