नोएडा अथॉरिटी।। अथॉरिटी ने 17 गांवों की 5 पर्सेंट किसान कोटे की जमीन की सूची देर शाम जारी कर दी है। इन गांवों के कुल 1546 खातेदारों को तीन लाख 48 हजार वर्गमीटर जमीन दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार अथॉरिटी के रिहायशी सेक्टर के सबसे कम रेट 17 हजार रुपये / वर्गमीटर के हिसाब से भी उक्त जमीन की कीमत 591 करोड़ रुपये से अधिक है। अथॉरिटी चेयरमैन एवं सीईओ बलविंदर कुमार ने कहा कि किसानों की वर्षों से लंबित सभी समस्याओं को समाधान कराया जा रहा है। अन्य 4 गांवों की 5 पर्सेंट किसान कोटे की सूची मंगलवार तक जारी करने की तैयारी है।
अधिकारियों के अनुसार 17 गांवों के 30 जून 2011 तक सर्वे के दौरान आबादी चिह्नित होने के सापेक्ष 5 पर्सेंट किसान कोटे की सूची तैयार की गई है। किसानों को भूलेख विभाग में इसके बाबत दस्तावेज जमा कराने के बाद भूखंड आवंटित किए जाएंगे। जारी हुई सूची में झट्टा , होशियारपुर , बरौला , सदरपुर , आगाहपुर , बादौली बांगर , वाजिदपुर , नगला नगली , कोंडली बांगर , बहलोलपुर , सोहरखा , पर्थला खंजरपुर , शहदरा , मोहियापुर , नलगढ़ा , असगरपुर और सुल्तानपुर शामिल हैं। नगला नगली के 18 खातेदारों की जमीन के सापेक्ष 5 पर्सेंट जमीन लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी तय कर रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार 17 गांवों के 30 जून 2011 तक सर्वे के दौरान आबादी चिह्नित होने के सापेक्ष 5 पर्सेंट किसान कोटे की सूची तैयार की गई है। किसानों को भूलेख विभाग में इसके बाबत दस्तावेज जमा कराने के बाद भूखंड आवंटित किए जाएंगे। जारी हुई सूची में झट्टा , होशियारपुर , बरौला , सदरपुर , आगाहपुर , बादौली बांगर , वाजिदपुर , नगला नगली , कोंडली बांगर , बहलोलपुर , सोहरखा , पर्थला खंजरपुर , शहदरा , मोहियापुर , नलगढ़ा , असगरपुर और सुल्तानपुर शामिल हैं। नगला नगली के 18 खातेदारों की जमीन के सापेक्ष 5 पर्सेंट जमीन लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी तय कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment