ग्रेटर नोएडा, सं : ग्रामीण पंचायत मोर्चा की बृहस्पतिवार को सादुल्लापुर गांव में पंचायत हुई। किसानों ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद कई बिल्डर निर्माण कार्य करा रहे हैं। कोर्ट का फैसला आने तक नोएडा एक्सटेंशन में निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। इसकी शिकायत प्राधिकरण से भी की जाएगी। डाढ़ा गांव के किसानों ने चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराने की मांग की है।
किसानों ने कहा कि नियमानुसार कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही यथास्थिति बनी रहनी चाहिए। नोएडा एक्सटेंशन में जमीन अधिग्रहण की सुनवाई पर अभी कोई फैसला नहीं आया है। इससे पहले ही बिल्डरों ने अपनी परियोजनाओं में निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। यह कोर्ट की अवमानना है। शुक्रवार को किसान इसकी शिकायत प्राधिकरण से करेंगे। बैठक में मोर्चा के संयोजक प्रधान रणवीर सिंह, अध्यक्ष तेजराम यादव, दुष्यंत नागर, डा. जगदीश नागर, बिजेंद्र नागर, सुनील शर्मा, मुकेश यादव, पदम सिंह, अशोक त्यागी आदि मौजूद रहे। गांव डाढ़ा में किसानों ने पंचायत कर निर्माण कार्य का विरोध जताया है। किसानों का कहना है कि हाईकोर्ट में जमीन अधिग्रहण को लेकर मामला लंबित है, ऐसे में निर्माण कार्य बंद कराया जाए। पंचायत में वीर सिंह, संतराम भाटी, रेशपाल, अरविंद, रतन सिंह, करतार प्रधान, चिंताराम, हरिकिशन समेत गांव के अन्य किसान मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment