नोएडा , ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी एरिया के करीब 69 गंावों के किसानांे की जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हाई कोर्ट में दी गई याचिकाओं पर मंगलवार (20.09.2011) को फिर से सुनवाई शुरू हो गई। सबसे पहले यूपी की सीएम के पैतृक गांव बादलपुर के किसानांे की याचिकाआंे पर सुनवाई हुई। अथॉरिटी की ओर से काउंटर दाखिल न किए जाने की वजह से बादलपुर की सुनवाई स्थगित कर दी गई। बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।
किसानों का पक्ष रख रहे एडवोकेट जैदी ने कोर्ट को बताया कि बादलपुर के किसानों की जमीन अर्जेंसी क्लॉज लगाकर अधिग्रहीत की गई थी। अब यहां इंडस्ट्री के बजाय दो पार्क और हेलिपैड बन रहा है। अथॉरिटी की ओर से काउंटर फाइल दाखिल न करने की वजह से बादलपुर को छोड़कर बाकी गांवों की सुनवाई पूरी हो गई।
किसानांे के वकील पंकज दूबे और प्रमेंद्र भाटी ने बताया कि कि अब तक 22 गांवों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। मंगलवार को बादलपुर के बाद पाली , डाढा , ऐमनाबाद , बिरोड़ा , चूहड़पुर , सादौपुर , घरबरा , छपरौला , खैरपुर , अजायबपुर , नामौली , जैतपुर आदि गांवांे की पर सुनवाई हुई। बड़ी बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। Via- NBT (Vijay Trivedi)
किसानों का पक्ष रख रहे एडवोकेट जैदी ने कोर्ट को बताया कि बादलपुर के किसानों की जमीन अर्जेंसी क्लॉज लगाकर अधिग्रहीत की गई थी। अब यहां इंडस्ट्री के बजाय दो पार्क और हेलिपैड बन रहा है। अथॉरिटी की ओर से काउंटर फाइल दाखिल न करने की वजह से बादलपुर को छोड़कर बाकी गांवों की सुनवाई पूरी हो गई।
किसानांे के वकील पंकज दूबे और प्रमेंद्र भाटी ने बताया कि कि अब तक 22 गांवों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। मंगलवार को बादलपुर के बाद पाली , डाढा , ऐमनाबाद , बिरोड़ा , चूहड़पुर , सादौपुर , घरबरा , छपरौला , खैरपुर , अजायबपुर , नामौली , जैतपुर आदि गांवांे की पर सुनवाई हुई। बड़ी बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। Via- NBT (Vijay Trivedi)
0 comments:
Post a Comment