Date : 02-12-2012
बिसरख थाना अध्यक्ष नें नेफ़ोमा कि शिकायत पर की बिल्डर के खिलाफ़ कार्यवाही ।
पिछले कुछ दिनो से लगातार बिल्डर्स द्भारा फ़्लैट बाँयर्स के साथ धोखा-धड़ी के मामले सामने आ रहे है । ताजा मामले में ग्रैटर नोएडा वेस्ट ( नोएडा एक्स्टेंशन ) के देविका गोल्ड होम्स नामक प्रोजेक्ट्स में फ़्लैट बुक कराने वाले फ़्लैट आँनर्स ने नेफ़ोमा के साथ , एक बार फ़िर बिसरख थाने पँहुच कर नई शिकायत दर्ज कराई । ज्ञा
त हो पिछले सप्ताह
भी बँहुत से फ़्लैट बाँयर्स ने बिसरख थाने में देविका बिल्डर के खिलाफ़
रिपोर्ट दर्ज करायी थी । नेफ़ोमा के अध्यक्ष अन्नू खान नें फ़्लैट आँनर्स के
साथ बिसरख थाने पँहुच कर थानाअध्यक्ष श्री अरुण कुमार से बिल्डर के खिलाफ़
कार्यवाही करने का आग्रह किया । अन्नू खान का कहना था कि बिल्डर नें एक से
दो साल पहले फ़्लैट बुक करा चुके फ़्लैट बाँयर्स के फ़्लैट यह कह कर कैंसल कर
दिये कि उन्होने मांगा गया पैसा नही दिया है । जबकी फ़्लैट बाँयर्स का कहना
था कि वो पहले ही 30 से 40% पैसा बिल्डर को दे चुके है ,अब बिल्डर फ़िर से
इतने ही पैसे की मांग कर रहा है । जबकि बिल्डर नें जमीन पर एक फ़ावड़ा तक नही
चलाया है । इसके अलावा फ़्लैट आँनर्स द्भारा ग्रैटर-नोएडा अथोरिटी में लगाई
गई एक आर.टी.आई. के जवाब में आँथोरिटी ने यह साफ़ किया है कि देविका बिल्डर
अथोरिटी से डिफ़ाल्टर है, क्योकि बिल्डर द्भारा आँथोरिटी को अभी तक मांगी
गई किस्ते अदा नही की गई है । इसके अलावा इस प्रोजेक्ट्स पर कोई भी बैंक
लोन देने के लिये भी तैयार नही है ।
थाना अध्यक्ष श्री अरुण कुमार ने अपनी तफ़्तीश में पाया कि देविका बिल्डर ने शिकायत दर्ज होने के बाद अपने प्रोजेक्ट को बिल्सट्री नामक चैनल पार्टनर की साहयता से बेचना शुरु कर दिया है इस जबकी इसकी जानकारी फ़्लैट बाँयर्स को नही दी गई है । इससे पहले चैनल पार्टनर का कही कोई जिक्र नही था ।
थाना अध्यक्ष नें नेफ़ोमा की शिकायत पर बिल्डर के खिलाफ़ तुरंत कार्यवाही करते हुऎ उनके अधिकारियो को थाने में उपस्थित होने का आदेश दिया । लेकिन बिल्डर नें मामले को लटकाने की कौशिश करते हुऎ आने से इन्कार कर दिया , जिसपर थाना अध्यक्ष नें साईट पर मौजूद चैनल पार्टनर ,बिल्श्ट्री के चार लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु कर दी । इसके अलावा मामले की हल होने तक ,बिल्डर के स्टाँल को भी पुलिस कर्मियो की साहयता से हटवा दिया गया ।
नेफ़ोमा नें थाना अध्यक्ष द्भारा की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया और फ़्लैट आँनर्स के फ़्लैट , वापस मिलने तक उनके साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया ।
थाना अध्यक्ष श्री अरुण कुमार ने अपनी तफ़्तीश में पाया कि देविका बिल्डर ने शिकायत दर्ज होने के बाद अपने प्रोजेक्ट को बिल्सट्री नामक चैनल पार्टनर की साहयता से बेचना शुरु कर दिया है इस जबकी इसकी जानकारी फ़्लैट बाँयर्स को नही दी गई है । इससे पहले चैनल पार्टनर का कही कोई जिक्र नही था ।
थाना अध्यक्ष नें नेफ़ोमा की शिकायत पर बिल्डर के खिलाफ़ तुरंत कार्यवाही करते हुऎ उनके अधिकारियो को थाने में उपस्थित होने का आदेश दिया । लेकिन बिल्डर नें मामले को लटकाने की कौशिश करते हुऎ आने से इन्कार कर दिया , जिसपर थाना अध्यक्ष नें साईट पर मौजूद चैनल पार्टनर ,बिल्श्ट्री के चार लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु कर दी । इसके अलावा मामले की हल होने तक ,बिल्डर के स्टाँल को भी पुलिस कर्मियो की साहयता से हटवा दिया गया ।
नेफ़ोमा नें थाना अध्यक्ष द्भारा की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया और फ़्लैट आँनर्स के फ़्लैट , वापस मिलने तक उनके साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया ।
0 comments:
Post a Comment