आज नेफ़ोमा के बैनर तले फ़्लैट बाँयर्स की भारी भीड़ सुपरटेक आँफ़िस के बाहर जुटि । देर शाम तक काफ़ी हंगामा हुआ । इस बीच पुलिस के बड़े अधिकारी सुपरटेक के आँफ़िस के बाहर पँहुचे जिसमे डी.एस.पी. त्रिवेनी सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी था । लेकिन नेफ़ोमा टीम पीछे हटने के लिये तैयार नही थी । अंत में सिटी मजिस्ट्रेट के पँहुचने के बाद मामला और गरम हो गया । पहले सुपरटेक आँफ़िसियल ने किसी भी नेफ़ोमा मेम्बर्
स के आँफ़िस के अन्दर जाने पर रोक लगा दी लेकिन फ़्लैट बाँयर्स के विरोध के बाद उनको अपना यह फ़ैसला वापस लेना पड़ा । सिटी मजिस्ट्रॆट के सामने नेफ़ोमा ने सभी बाँयर्स का पक्ष रखा जिसमें कैंसलेशन का मुद्दा शामिल था । सिटी मजिस्ट्रेट ने सारी बाते सुनने के बाद सुपरटेक अधिकारियो को खूब खरी खोटि सुनाई । नेफ़ोमा के दवाब के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले में मध्यस्ता निभाई और यह फ़ैसला लिया गया कि जिसका बेसिक सेल प्राईस का 10% पूरा है उसका फ़्लैट कैंसल नही होगा । इसके अलावा कल दोपहर एक बजे नेफ़ोमा टीम के साथ उन बाँयर्स ,जिनका फ़्लैट सुपरटेक द्भारा कैंसल किया गया है , को सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने सेक्टर 19 स्थित आँफ़िस बुलाया है जिसमें सुपरटेक अधिकारी लिख कर यह देगें कि वो फ़्लैट कैंसल नही करेगें ।
0 comments:
Post a Comment