आज हम टीम अन्ना से कुछ सबाल करना चाहते है और उम्मीद करते है कि वो इन सबालो के जवाद दे सके ।
1. WTO कि रिपोर्ट के अनुसार आज भारत में लगभग 1,00,000 से ज्यादा किसान हर साल आत्म हत्या कर रहे है , वो कर्ज के बौझ से दवे हुऎ है । सरकार कि कोई भी स्कीम उन तक नही पहुँच पा रही है । लेकिन इनमें से कितने किसान एन.सी.आर. से है ?
2. India Against Corruption के लोग देश के कोने कोने मै है फ़िर आज तक अन्ना टीम उनजरुरत मंद किसानो तक क्यो नही पहुँच सकी । खुद अन्ना के ग्रह प्रदेश माहाराष्ट्र के विदर्भ के कितने किसान बुरी हालात में अपना जीवन यापन करने पर मजबूर है, वो कर्ज के कारण आत्म हत्या कर रहे है । कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने भी कुछ किसानो को कर्ज मुक्त कराया था । क्यो टीम अन्ना वँहा नही दिखाई दी ?
3. हम नोएडा एक्स्टेश्ंन में घर खरिदने वाले बायर्स अपने जीवन भर की कमाई अपने सपने के लिये लगा चुके है , सब बहुत परेशानी में है फ़िर भी हम इतनी हिम्मत नही कर पा रहे कि सुप्रीम कोर्ट तक अपनी फ़रियाद ले जाये क्योकि हमारे पास इतना फ़ंड्स नही है, लेकिन किसान अनगिनत याचिकाये डाले जा रहे है । तो परेशान कौन है ? हताश कौन है ? किसान या हम ?
4. 1,00,000 ज्यादा बायर्स होने के बावजूद शायद ही किसी बायर्स की खुद या उनकी फ़ैमली की बारात किसी हेलिकाप्टर में गई होगी । लेकिन NCR में यह आम बात है । गरीब कौन ? जरुरतमंद कौन ?
5. अगर NCR से ही टीम अन्ना मिडिया को बुला कर किसानो की बात रखना चाहती है तो फ़िर क्यो दिल्ली,फ़रिदाबाद,गुड़गाँव ,और गाजियाबाद नही ? क्यो सिर्फ़ नोएडा और ग्रैटर नोएडा ? क्या सिर्फ़ इस लिये क्योकि यह मामला मिडिया में छाया हुआ है और उन किसानो के कंधे पर बदूंक रख कर टीम अन्ना अपना उल्लू सीधा करना चाहती है ।
0 comments:
Post a Comment